पत्रकार लिखित शिकायत पर मंत्री विभाग पर करेगा कार्यवाही ,पत्रकार खबर ना बनाकर अब करेंगे भ्रष्टाचार की लिखित अवैध खनन पर शिकायत
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर आज राजनांदगांव पहुचे और कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे सभी विभागो की समीक्षा बैठक लिया। बैठक में 16 ,17 और 18 , 19 मे रूके कार्यो की सूची मांगी और काम रूके विभागों को शोकास नोटिस देने का आदेश दिया। वही अगले समीक्षा बैठक मे शोकास नोटिस के जवाब पर पहले चर्चा करने की बात मंत्री ने की है वही समीक्षा बैठक के बाद नगर निगम के द्धारा आयोजित कार्यक्रम आंनद वाटिका का लोकार्पण किया साथ ही सप्त ऋषि के मूर्ति का अनवारण किया वही पत्रकारों से चर्चा किया और पत्रकार के द्धारा अवैध खनन और वन विभाग के सवाल करने पर मंत्री अकबर ने पत्रकारों को लिखित शिकायत करने को कहा तभी कार्यवाही होगी।