भारी संख्या में फुटकर व्यापारियों ने कलेक्टर पहुचकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 के बाहर फुटकर व्यापारी ठेला गुमटी लगाकर जीवन-यापन करने वालो को नगर निगम ने हटाया,फुटकर व्यापारियों ने उचित स्थान की मांग
रायपुर – छत्तीसगढ़ सामाजिक नेता चंदू तांडी के साथ आज भारी संख्या में फुटकर व्यापारियों का एक समूह कलेक्टर और एसडीएम को विज्ञप्ति सौंपा है, रेलवे स्टेशन गेट नंबर 1 के बाहर फुटकर व्यापारी अपना ठेला घूमती लगाकर अपने परिवार का पेट पालते थे जिसको नगर निगम द्वारा हटा दिया गया है। आज उनकी दैनिक स्थिति इतनी खराब हो गई है जिससे ना तो वह अपने परिवार का बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं ना तो कोई बीमार पड़ जाता है तो इसका इलाज भी नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही एक मामला और बहुत बड़ा है।
जिसमें परिवार के एक बच्चे को ₹2000 का इंजेक्शन लगता है 4 इंजेक्शन लग चुका है और पांचवा अभी तक नहीं लग है क्योंकि उनकी दैनिक स्थिति बहुत खराब है इसी तरह का मामला हर फुटकर व्यापारियों के पास कहीं ना कहीं उनके साथ चल रहे जिससे फुटकर व्यापारी के परिवारों पर भारी संकट आ पड़ा है । वही आज स्थानीय लोगो ने कलेक्टर महोदय एसडीएम को पत्र दिया गया है, और इस विषय को लेकर फुटकर व्यापारियों ने सामाजिक नेता चंदू तांडी को अपनी आपबीती बताया है जिससे चंदू तांडी ने यह कसम खाया है कि जब तक फुटकर व्यापारियों को उनका उचित स्थान नहीं मिल जाता तब तक वह ना तो चैन से बैठेंगे और अपने पैरों पर चप्पल भी अब नहीं पहनेंगे जब तक उनका फुटकर व्यापारियों को उनका अधिकार नहीं दिला देते।