12 सुत्रीय मांगो को लेकर दिव्यांगों ने किया धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,मांग पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन हडताल की दी चेतावनी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ विकलांग मंच राजनांदगांव के तत्वावधान मे जिले के सैकडो दिव्यांग जनो ने आज जिला मुख्यालय पहुच अपने 12 सुत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपने मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा।
दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश के दिव्यांग जन आज.भी उपेक्षित महसूस कर रही है आम लोगो के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे है और हर क्षेत्र मे अपना पर्चा लहराने मे कमी नही कर रहे है लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ विकंलाग मंच के दिव्यांग जन अपने विकलांग एकट 2016 को छ.ग शासन की सभी शासकीय विभागों मे अमल मे लाया जाए।त्रिस्तरी पंचायत चूनाव मे विकलांगो को आरक्षण के हिसाब से सीट सुनश्चित करे,केंद्र सरकार द्धारा घोषित 21 प्रकार के विकलांगता चिन्हित की गई जिन्हे स्वास्थ्य के अधिकारी मान्य करे,विकलांगों को ग्रामीण आवास अलग से प्रदाय करे,अस्थी बधित 40 प्रतिशत विकलांगों को बैटरी चलित ट्रायसिकल दिया जाए।बता दें, प्रमुख रूप से 12 मांगो को लेकर आने वाले 10 फरवरी को प्रदेश के कांंग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए आज सैकड़ों दिव्यांग जनो ने आज जिला मुख्यालय मे पहुचकर कलेक्टोरेट के सामने फ्लाईओवर के नीचे सौकडो दिव्यांग जन बैठकर नारे बाजी कर सरकार को मांग पूरी करने के लिए एक दिवसीय धरना कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन को कलेक्टर को सौपा साथ ही मांग पूरा नही होने पर अनिश्चित कालीन हडताल करने.की बात कह रहे है।