December 23, 2024

उचित मूल्य की दुकान समय से न खुलने पर उपभोक्ताओं को हो रही दिक्कत, दुकान के संचालक कर रहे मन मर्जी,अधिकारी नही ले रहे सुध

0
IMG-20210210-WA0006

संवाददाता – सत्यप्रकाश

कोरिया– ग्राम पंचायत बोरीडाण्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान समय से न खुलने पर लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि दुकान के सामने बाकायदा खुलने का समय सुबह 10:30 से लिखा हुआ है, लेकिन खुलने का समय निश्चित नहीं है। संचालक की मर्जी से शासकीयदुकान खुलती व बंद होती है। उपभोक्ताओं के परेशान होने से उन्हें कोई मतलब नही है।


स्थानीय लोगो का कहना था कि दुकान संचालक का रोज यही हाल है, वे रोज अपनी मर्जी से आते है और अपनी मर्जी से दुकान बंद करते है, उनका कोई फिक्स टाइम नही है हमने कई बार दुकान संचालक से इस सम्बंध में बात भी की समय से दुकान खोला करें लेकिन उसका कोई फायदा नही हुआ संचालक अपनी मर्जी से ही दुकान खोलता है।
आपको बता दे कि बकायदा दुकान के बाहर दुकान के खुलने व बंद होने का बोर्ड भी चस्पा है, जिसमे दुकान के खुलने व बन्द होने का समय निर्धारित है। सबसे बड़ी बात यह है कि दुकान के सामने उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने कोई शेड या अन्य व्यवस्था नहीं है जिसके कारण दुकानदार का इंतजार करते उपभोक्ता परेशान होते है।
इस सम्बंध में जब हमने एसडीएम नयनतारा मनेन्द्रगढ़ से बात की तो उनका कहना था कि आज मै छुट्टी में हूँ, कल शाम मुझे जानकारी मिली है, कल देखती हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *