December 24, 2024

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी को सौपा ज्ञापन

0
IMG-20210208-WA0054

संवाददाता – प्रतीक मिश्रा

 गरियाबंद – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों  जिला अध्यक्ष आरिफ मेमन के नेतृत्व में बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी से भेटकर  मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौपते हुए कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति,पुरानी पेंशन को शामिल किया गया है व कई मांग लंबित है जिनके निराकरण  हेतु आवश्यक पहल करने कीआवश्यकता है इसके लिए माँगो को विधान सभा के बजट सत्र में उठाने तथा मुख्यमंत्री जी को माँगो को अनुसंशा सहित भेजकर मांगों को पूरा कराने का  विधायक से पहल करने  का आग्रह किया।


विधायक डमरूधर पुजारी ने मांगों को अनुशंसा सहित मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही। ज्ञात हो कि एल बी संवर्ग के शिक्षको को 23 वर्ष की सेवा के बाद 1 बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है, सरकार के जनघोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किन्तु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियो ने प्रावधान नही किया है, इसी तरह सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए 28 हजार पद रिक्त है किन्तु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नही किया है, इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतन निर्धारण की मांग भी लंबित है ।मांगो में क्रमोन्नति प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश किया जावे।शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे।सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है, शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति दिया जावे, इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। वेतन विसंगति व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है, प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावे तथा शिक्षक पं/ननि संवर्ग को 01/05/2013 से दिए गए पुनरीक्षित (समतुल्य) वेतनमान में भूतलक्षी प्रभाव से 1.86 के गुणांक पर निर्धारण करने का आदेश जारी किया जावे व 2 वर्ष में एक वेटेज का लाभ दिया गया है उसे 1 वर्ष में 1 वेटेज देने का आदेश देते हुए रिवाइज एलपीसी जारी किया जावे।पुरानी पेंशन बहाली जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।  वही अनुकम्पा नियुक्ति – पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे। जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावे।02 वर्ष में संविलियन किये जाने के बाद 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा का वेटेज देते हुए वेतनमान का निर्धारण किया जावे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स  एशोशिएसन के जिला अध्यक्ष आरिफ  मेमन,यशवंत बघेल, पूरन साहू,भुवन यदु, प्रांतीय आई टी सेल से गिरीश शर्मा,  जिलासचिव छन्नूलाल सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम दिवाकर, दिनेश निर्मलकर, महामंत्री घनश्याम देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष गण परमेश्वर निर्मलकर, हुलस साहू,गोविंद पटेल, नन्दकुमार रामटेके, अवनीश पात्र, भागचंद चतुर्वेदी, दिनेश्वर साहू,नितिन बखारिया, छगन पचभिये, जितेंद्र सोनवानी, सुरेश केला, सरस सोम, शोभित वर्मा, दिनेश श्रीवास,  सुरेश जगत ,द्वारिका सिन्हा,षडानन्द सर्वांकर , अनिल भोई,महेंद्र प्रधान, सनत यादव, हरिश्चन्द्रयदु , बुधरामजोल्हे,कृष्ण कुमार बया, थानसिंह सिन्हा, डगेश्वर ध्रुव, माणिक साहू,,आदि उपस्थित थे। एसोसिएशन जिला ईकाई गरियाबंद के पदाधिकारी उपस्थित  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed