EXCLUSIVE VIDEO: रायपुर पहुँचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी, प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दो भाजपाई आपस में भिड़े
रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे में पहुँचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी की प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और भूपेंद्र सवन्नी आपस मे भीड़ गए। बता दें, पीछे बैठने को दोनों नेता आपस में भीड़ गए।
बीजेपी अक्सर अपनी अनुशासन व सम्मान की बात करती हैं लेकिन आज इन दो नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के सामने भीड़ कर अनुशासन भंग कर दिया हैं। इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए अजय चंद्राकर फिर नाराज होकर मीटिंग से बाहर निकल गए वहीं महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी को सब के सामने तेज आवाज में दोनों नेताओं को खड़ी-खोटी सुनाया हैं।
इस दौरान मीटिंग में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित सभी आला नेता मौजूद थे।