बड़ी खबर: राजधानी में लेट नाईट पार्टी से निकले युवकों की कार डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत… 3 की हालत गंभीर
रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित लेट नाईट क्लब से पार्टी कर निकले 4 युवकों की कार डिवाइडर से जा टकराई, भिड़ंत इतना भीषण था की मौके पर ही 1 युवक की मौके हो गई वहीं 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
बता दें, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद उछलकर सर्विस रोड पर डिवाइडर से टकराई जीससे यह हादसा हुआ हौं। मिली जानकारी के मुताबिक कार में शराब की बोतले और गिलास मिले हैं और युवक नशे में थे। सभी युवक कमल विहार के निवासी हैं। मृतक युवक का नाम सुदर्शन सिंह यादव बताया जा रहा हैं और रक्षत ब्रिजहारी, करन अहलूवालिया, शांतनु वंशपाल घायल हैं।