BREAKING: पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त मामले में घायल GRP आर आई कुलदीप मिंज की इलाज के दौरान मौत
रायपुर। रायपुर के सेरीखेड़ी में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल GRP आर आई कुलदीप मिंज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें, कुलदीप मिंज की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पूरा मामला:
पूरा मामला 1 फरवरी का है जब तेलीबांधा थाना इलाके के अंतर्गत महासमुंद के पटेवा स्थित फायरिंग रेंज से फायरिंग के बाद रायपुर लौटते हुए जवानों की गाड़ी पेड़ से जा टकराई जिससे बड़ा हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी रायपुर के लाइन आरआई मिंज समेत 5 जवान घायल हुए हैं बता दें, विपरीत दिशा से आ रही वाहन को बचाने के चक्कर मे जवानों की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायल जवानों को मेकाहारा भेज गया।