ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल बनने वाले गिरोह का भंडाफोड़, राजधानी पुलिस ने 3 गोदामो पर दबिश देकर लाखो का सामान किया जब्त
रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है लगातार सदन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करीयों को गिरफ्तार कर रही है।
इसी कड़ी में खमतराई थाना पुलिस ने भनपुरी इलाके में स्थित 3 गोदामो पर दबिश देकर ब्रांडेड कंपनियों के नकली ऑयल बनने वालो का भंडा फोड़ा और ऑयल बरामद किया।
बता दें, दिल्ली व मुंबई से आये कैस्ट्रोल आयल कंपनी के अधिकारियों ने SSP से मुलाकात कर शिकायत की थी। पुलिस ने दबिश देकर लाखो रूपये के नकली आयल को बरामद किया हैं वहीं 1 गोदाम मालिक समेत 3 आरोपी हिरासत में लिए गए हैं।