VIDEO: याद किए गए बापू
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर। जगदलपुर दलपत सागर सफाई अभियान के सदस्यों द्वारा आज महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद कर श्रद्धाजलि अर्पित की।
दलपत सागर में सफाई उपरांत सभी सदस्य सिरहासार स्थित शहीद स्मारक पहुँचे और बापू को याद करते हुये उन्हें माल्यापर्ण कर श्रधांजलि अर्पित की तथा दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर अभियान के प्रमुख सदस्य अनिल लुंकड़ ने कहा कि आज बाबू हमारे बीच नही है पर उनके बताये रास्ते पर अभियान के सदस्य चल रहे है.अभियान का संकल्प है कि हमारा जगदलपुर हमारा बस्तर स्वच्छ और सुंदर रहें। इसी लिये सभी सदस्य अपने दायित्वों का निर्वहन करते प्रतिदिन दलपत सागर आते है.सफाई में जुट जाते है।
उन्होंने आगे कहा कि आमागुड़ा स्थित भुताहा तालाब की सफाई का जिम्मा भी अभियान के सदस्यों द्वारा लिया जायेगा और उसे भी बचाने का प्रयाश किया जायेगा, अभियान का मकशद रियासतकालीन और ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना तथा संरक्षित करना है।