अमलीपदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पुण्यतिथि मनाया गया
संवाददाता – प्रतिक मिश्रा
गरियाबंद – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के समस्त संगठन एवम प्रकोषठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय अमलीपदर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पुण्यतिथि मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव सेवन पुजारी, जगदीश अवस्थी, दामू सोरी,अनुराग वाघे, अनिरुद्ध मिश्रा, राम मिश्रा, निराकार पांडे, नरेंद्र ताम्रकार रुकसाना बेगम, मणीभोसले, पंकज मांझी, बंशीलाल साहू, निक्की दाऊ,जीवन यादव, जयसिंग ध्रुव,नीलकंठ यादव, मनोज आदि उपस्थित थे ।