नगर देवांगन समाज के पूर्व पदाधिकारी द्वारा 15 लाख की स्वीकृति
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – नगर देवांगन समाज के पूर्व पदाधिकारी माँ परमेश्वरी पुत्र अध्यक्ष डॉ. अरुण देवांगन एवं उनकी टीम के नेतृत्त्व में मात्र 1 वर्षीय कार्यकाल में परमेश्वरी जयंती का आयोजन कर समाज भवन विस्तार के लिए विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन से राजीव भवन रायपुर जाकर समाज उत्थान के लिए 15 लाख राशि की मांग किया गया।जिसमें प्रदेश देवांगन समाज के युवा अध्यक्ष चंदू देवांगन,प्रदेश सचिव मनोहर देवांगन की उपस्थिति में उस मांग पत्र पर स्वीकृति के लिए गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृति की अनुशंसा किया गया।
ततपश्चात उस पत्र को लेकर नगर समाज के पूर्व पदाधिकारी की टीम पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष माननीय दलेश्वर साहू के निवास आलीआरा पहुँचकर अपनी बात रखी उन्होंने फरवरी माह तक 15 लाख फंड स्वीकृति की बात कही ।
इस अवसर पर नगर समाज के पूर्व पदाधिकारी उपाध्यक्ष दयावान देवांगन, दिनेश देवांगन,सचिव भीष्म देवांगन,कोषाध्यक्ष खेमचन्द देवांगन,संरक्षक मुकेश देवांगन,डी के देवांगन,युवा पदाधिकारी अध्यक्ष राहुल देवांगन,सचिव डोमेन्द्र देवांगन,उपाध्यक्ष अंकित देवांगन,शुभम देवांगन,किशोर देवांगन,रवि देवांगन,मनीष देवांगन,अर्पित देवांगन,दिलीप देवांगन,भवन प्रभारी तोरण देवांगन, थैलेन्द्र देवांगन सहित महिला मोर्चा पदाधिकारी गिरिजा देवांगन,तारकेश्वरी देवांगन,मधु देवांगन,प्रेमलता देवांगन,जाम बाई देवांगन अपनी टीम को बधाई देते हुए समाज समर्पण कार्य के लिए नगर देवांगन समाज राजनांदगांव के सभी इकाइयों के स्वजातीय बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।