VIDEO: मुर्गों से भरा पिकअप पलटा, मुर्गा लूटने उमड़ी बस्ती की भीड़… देखें वीडियो
संवाददाता – सूरज सिन्हा
बेमेतरा(भूपेश एक्सप्रेस)। बेमेतरा जिले में एक अनोखी लूट देखने को मिला है जहां पर लूट करने के लिए पूरी बस्ती ही आ गई ।
दरअसल, पूरा मामला जो है बेमेतरा जिले के नवागढ़ बेमेतरा मुख्य मार्ग पर अतरिया गाव का है , जहां आईबीग्रुप का पिकअप वाहन मुर्गा लेकर बेमेतरा से नवागढ़ की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में अतरिया गांव के पास मोड़ में अचानक से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई ।
मुर्गो से भरी पिकअप वाहन की पलटने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो मुर्गी लूटने के लिए मानो लोगों की होड़ लग गई , देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और मू पिकअप से निकालकर मुर्गा की लूट शुरू हो गया ।