बड़ी खबर: नक्सलियों ने किया सरपंच के ससूर का कत्ल, ग्रामीणों में दहशत
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। प्रदेश में लागातार सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी हैं लेकिन बार-बार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
ताजा मामला राजनांदगांव का हैं जहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण की देर रात उठाकर हत्या कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर के शक के आधार पर इंदर साई 75 वर्षीय का किया हत्या।
बता दें, नक्सलियों ने कन्दाडी ग्राम पंचायत के सरपंच के ससूर का हत्या किया हैं। कुल्हाड़ी से वार कर घटना को अंजाम दिया हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। पुलिस सूचना के बाद सर्चिंग के लिए हुए रवाना हो गई हैं दरअसल मामला मानपुर के कोहका थाना क्षेत्र के ग्राम कन्दाडी का हैं। उक्त मामले की पुष्टि मानपुर एसडीओपी ने की हैं ।