माँ काली जन कल्याण समिति रायपुर के वात्सल्य फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था द्वारा गुरुमुख सिंह नगर पचमेडी नाका में जरूरत मंद 80 बच्चो को पढ़ने के लिए कॉपी,किताब,पेंसिल,रबर,कटर,ब्लैक बोर्ड बाटा गया
रायपुर – माँ काली जन कल्याण समिति एक सामाजिक समिति है जो लगातार कई वर्षों से इसी तरह से जरूरतमंद बच्चो की मदद करती आरही है माँ जनकल्याण समिति वात्सल्य फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था ने बताया कि बच्चो ने अपने जेब खर्च से पैसे बचाकर आज गुरुमुख सिंह नगर पचमढ़ी नाका में 80 जरूरतमंद बच्चो को पढ़ने के लिए कॉपी,किताब,पेंसिल,रबर,कटर,ब्लेक बोर्ड आदि जरूरत के समान उपलब्ध कराया
इस सामाजिक संस्था में ऐसे कई सदस्य जो जरूरतमंदों के पढ़ाई का पूरा खर्च उठाते है।ये संस्था अलग-अलग क्षेत्रो में जाकर पिछले कई वर्षों से लगातार इसी तरह जरूरत मंद बच्चो को मदद करती आरही है और आगे भी इसी तरह हर एक कि मदद की जाएगी।