कोहका-मदनवाड़ा क्षेत्र में मिले नक्सली पर्चे व बैनर,मुखबिरों को नक्सलियों ने दी चेतावनी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – नक्सलियों की जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आए दिन हलचल देखी जा रही है. कोहका-मदनवाड़ा क्षेत्र में कुछ नक्सली पर्चे तथा बैनर मिलने की जानकारी मिली है। दरसअल आरकेबी डिवीजन कमेटी के नाम से जारी पर्चों में मुखबिरों को सतर्क रहने तथा जनता से माफी मांगने की चेतावनी दी गई है। भाकपा माओवादी आरकेबी डिवीजन द्वारा जारी पर्चों में माओवादी पार्टी को खत्म करने पुलिस का मुखबीर मत बनो, पुलिस मुखबीर जनता का दुश्मन होता है।
आदिवासियों को खत्म करने दुश्मन मत बनो तथा पुलिस मुखबीर जनता से माफी मांगे, नहीं तो जनता सजा देगी, आदि बातें लिखी हुई है। वहीं भाकपा माओवादी टिपागढ़ एरिया कमेटी द्वारा लिखा गया बैनर भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें अपने ही पैरों पर कुलहाड़ी मत मारो, जनता के साथ मिल-जुलकर रहो, मुखबीर बनकर लुटेरे के हाथों औजार मत बनो, जैसी बातें लिखी गई है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है कथित नक्सलियों द्वारा जारी किए गए पर्चों को लेकर ही संदेह जताया जा रहा है। जिस तरीके से पर्चों की लिखावट है। उससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। बहरहाल पुलिस द्वारा नक्सली पर्चों को जप्त कर इसकी जांच की जा रही है. क्षेत्र में सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है।