CRIME: माँ ने अपने दुधमुंही बच्चे को सड़क पर रख कुल्हाड़ी से काटा गर्दन, बच्चे की बलि देने की आशंका
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबका दिल दहला दिया हैं। दरअसल, अशोक नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने आठ महीने के बेटे को कुल्हाड़ी से काट दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रश्मि लोधी(आरोपी) ने अपने आठ महीने के बच्चे को जान से मार डाला। उसने कुल्हाड़ी से बच्चे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 16 जनवरी को रश्मि और उसके बच्चे को घर में छोड़कर गए थे। कुछ घंटों बाद जब वे लौटे तो बच्चा खून से लथपथ था। रश्मि कह रही थी कि वह बकरी था। मैंने उसे वहां भेज दिया, जहां से वह आया था लेकिन सीढ़ियों पर बच्चे का शव गिर गया, जिससे लोगों को मामले की जानकारी हो गई।
पुलिस का दावा है कि शुरुआत में परिजनों ने मामले को छिपाने का प्रयास किया हैं लेकिन रश्मि की मां ने बच्चे के शव को कपड़े में लपेट लिया और अस्पताल ले जाने लगी। पुलिस ने जांच के दौरान हत्या के इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। इसके अलावा बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला ने बच्चे को पहले बीच सड़क पर रखा और उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। फिलहाल उसे मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि रश्मि ने अपने बच्चे की बलि दी है।