राजधानी में लुटपाट: 24 घंटे के भीतर दूसरी चोरी, दुकान तोड़कर 7 लाख रूपए के मोबाइल समेत CCTV कैमरे लेकर फरार हुए चोर… जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर। पिछले 24 घंटे के भीतर रायपुर में दूसरी चोरी की घटना सामने आई हैं। बता दें, उरला थाना अंतर्गत उरला व्यापारी संघ अध्यक्ष दीपक शर्मा की DK मोबाइल दुकान में चोरी हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चोर सब्बल से दुकान तोड़कर 7 लाख की मोबाइल और CCTV कैमरे समेत DVR उखाड़कर ले गए हैं। ज्ञात हो शनिवार को एक चोर के गिरोह ने कैशियर को निशाना बनाकर 20लाख लूट के फरार हो गए थे। फिलहाल जांच जारी हैं। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।