VIDEO: इस लड़के ने कुछ संदेसे आते हैं… गाकर इंटरनेट पर जीता सबका दिल, रवीना टंडन ने भी की तारीफ
नई दिल्ली। बॉर्डर फिल्म का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बॉर्डर फिल्म के इसी गाने को बेहद खूबसूरती से गाते हुए नज़र आ रहा है. इस लड़के का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को भी इस लड़के का गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने भी अपने ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है.सोशल मीडिया पर इस वीडियो @bhaiyyajispeaks नामक एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया था. जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा भारत.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पड़ाड़ियों के बीच खूबसूरत वादियों में खड़े होकर ये लड़का गिटार बजाकर फिल्म बॉर्डर का गाना संदेसे आते हैं…गा रहा है।
वीडियो में कुछ सेकेंड्स बाद एक लड़की भी उसके साथ यही गाना गाने लगती है. चेहरे पर मुस्कान लिए ये दोनों बहुत ही सुरीले अंदाज़ गाना गा रहे हैं. गाना सुनकर आपको भी लगेगा जैसे ये गाना ओरिजिनल गाने से भी जाता शानदार है और सुरीला है.