December 23, 2024

VIDEO: चार स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया गया कोविड -19 का वैक्सीन

0
cats

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव। आज जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड -19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है,पिछले 3 दिनों से पूरा स्वास्थ्य अमला वैक्सीन को लगाए जाने की तैयारी में जुटा हुआ था। पूरे जिले में 4 वैक्सीन सेंटर बनाये गए है, जिसमें बसन्तपुर क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज सह- हॉस्पिटल दूसरा सेंटर भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय मेडिकल महाविद्यालय पेंड्री,तीसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ व चौथा स्वास्थ्य केंद्र सोमनी।

https://www.youtube.com/watch?v=2LyVvQ1TQUI

जिले में 15 दिनों में कुल 14 हजार 510 लोगों को प्रथम चरण का टीकाकरण किया जाएगा,जिसमे सप्ताह में 4 दिन सोमवार,बुधवार,गुरुवार और शनिवार को सभी 4 सेंटरों में वैक्सीन लागये जाएंगे।

आज शासकीय मेडिकल कॉलेज सह-हॉस्पिटल में टीकाकरण आरम्भ किया गया जिसमे सबसे पहले पद्मश्री डॉ.पुखराज बाफना और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तम कोठारी ने वैक्सीन लगवाया। जिले में 4 वैक्सिनेशन सेंटर में 400 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसकी शुरुआत आज से शुरू की गई है।

आज शासकीय मेडिकल कॉलेज सह-हॉस्पिटल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद वैक्सीन लगाने का कार्य आरम्भ किया गया,मौके पर रायपुर से आये स्वास्थ्य संचानालय के संयुक्त संचालक सुभाष मिश्रा जिले के कलेक्टर टी.के.वर्मा, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बैक व अन्य स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed