जॉब्स: डाटा इंट्री ऑपरेटर और स्टाॅप नर्स समेत इन पदों पर निकिली भर्तियाँ, 28 जनवरी से 1 फरवरी तक वाक्-इन-इंटरव्यु
कोण्डागांव।कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत डी.एम.एफ से स्वीकृर्ति उपरांत चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी डेंटीस्ट/सर्जन, एनआरसी अटेण्डेट, डाटा इंट्री आॅपरेटर, स्टाॅप नर्स, ए.एन.एम. और डेली टेक्निशियन के रिक्त पदों हेतु वाक्-इन-इंटरव्यु 28 जनवरी से 01 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है।
इन पदों हेतु इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेज के मूल एवं छायाप्रति तथा निर्धारित शुल्क के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव में विज्ञापन में निर्धारित समय-सारणी अनुसार प्रातः 11 बजे उपस्थित हो कर वाक्-इन-इंटरव्यु दे सकेगें।
अभ्यर्थी विज्ञापन एवं भर्ती संबंधी सेवा शर्तों हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.kondagaon.gov.in द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।