रायपुर में बढ़ी पानी की किल्लत, समय रहते पार्षद ने करवाया पानी की आपूर्ति
रायपुर। रायपुर नगर निगम की 10 टँकीया 24 घण्टे से खाली। शाम होते-होते कॉलोनी से लेकर बस्तियों तक पानी टैंकर की मांग बढ़ने लगी । उन घरों में जहाँ केवल नगर निगम का नल है किन्तु बोर नही है वे पानी टैंकर की मांग करने लगे कि उन्हेँ तत्काल पानी चाहिए खाना बनाने और अन्य कामो के लिए बिना पानी के रात कैसे निकलेगी ।
खाफी समय बाद पानी को लेकर वार्ड के नागरिकों में ऐसी छटपटाहट देखने के बाद रात 11 बजे तक पार्षद होने के नाते मृत्युंजय दुबे द्वारा संघर्ष नगर , अश्विनी नगर , भीम नगर , सुन्दर नगर कॉलोनी और गिरिराज टॉवर फ्लैट में पहुँच कर टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करवाया । उन नागरिकों को भी धन्यवाद जिन्होंने अपने पड़ोसियों को अपने बोरिंग से पानी दिया । नगर निगम की प्रशासनिक व्यवस्था आज पानी के मामले में पूरी तरह से ठप्प दिखाई दी ।
आवश्यकता प्रतिदिन 24 घण्टे पानी नागरिकों को मिले इसके लिए पानी की व्यवस्था को स्मार्ट व्यवस्था में बदलने की है और नगर निगम का मूल काम भी पानी , सफाई , सड़क , बिजली है उसके बाद सौंदर्यीकरण की है ।