December 23, 2024

‘हनीमून पॉलिटिक्स’ पर क्यों भड़के तेजप्रताप यादव? किसे कहा खोल देंगे पोल?… जानिए विस्तार से

0
index

पटना। राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का तेजस्वी यादव के खिलाफ दिए गए ‘हनीमून’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने पूर्व सीएम को बुढ़ापे का ख्याल रखने की हिदायत देते हुए पोल खोल देने की धमकी दे डाली है। तेजप्रताप यहीं नहीं रुके बल्कि यहां तक कह दिया कि मांझी बगल वाले घर में ही रहते हैं। सब पता है कि कमरे में क्या-क्या करते हैं।

बुढ़ापे का ख्याल रखें मांझी- तेजप्रताप
लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव से जब हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के ‘हनीमून’ वाले बयान पर पूछा गया तो उन्होंने टाल दिया था। तेजस्वी यादव कल ही पटना लौटे थे। मगर तेजस्वी यादव के बड़े भाई और तेजप्रताप ने मांझी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मांझी अपने बुढ़ापे का ख्याल रखें और संभल जाएं।

तेजप्रताप-तेजस्वी की पिटाई क्यों हुई थी?- दानिश
तेजप्रताप यादव के बयान के HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप बताएं कि किन गंदी हरकतों की वजह से तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को घर से निकाला? दिल्ली के फार्महाउस पार्टी में किस कारण तेजप्रताप और तेजस्वी की पिटाई हुई थी? उन्होंने तेजप्रताप यादव को हद में रहने की चेतावनी दी। दानिश ने कहा कि हम पोल खोलेंगे तो लालू प्रसाद के चरित्रवान पुत्र सड़क पर आ जाएंगे।

बिहार में ‘हनीमून’ पर वार-पलटवार
हाल ही में जीतनराम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर ‘हनीमून’ वाला बयान दिया था। मांझी ने कहा था कि जब भी देश या बिहार में किसी प्रकार का संकट आता है तो ये तीनों नेता ‘हनीमून’ मनाने चले जाते हैं। मांझी के इसी बयान पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि मांझी जी मेरे बगलवाले घर में रहते हैं। कमरे में क्या-क्या करते हैं, हम भी पोल खोल देंगे। मांझी जी अपने बुढ़ापे का ख्याल रखना चाहिए। उनके बेटे का महिला पुलिसकर्मी के साथ लफड़ा हो गया था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या मांझी जी बाहर जाएंगे तो हनीमून मनाने जाएंगे?

2 दिन पहले मांझी ने क्या कहा था?
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 दिन पहले राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भी देश या बिहार में किसी प्रकार का संकट आता है तो ये तीनों नेता हनीमून मनाने बाहर चले जाते हैं। ये बात उन्होंने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी। अहम मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के गायब रहने को लेकर सवाल किया गया था। जवाब में उन्होंने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव करीब 1 महीने गायब रहे।

बिहार में जब भी कोई गंभीर समस्या आती है चाहे वो बाढ़ हो, चमकी बुखार हो या फिर किसान आंदोलन का मुद्दा हो, तेजस्वी हमेशा ऐसे मौकों पर राज्य से गायब रहते हैं। मांझी ने सवाल किया था कि तेजस्वी यादव दिल्ली में जाकर क्यों बैठ जाते हैं? नेता विरोधी दल के नाते तेजस्वी यादव दिल्ली में भी काम करें, लेकिन उन्हें पटना में भी रहना चाहिए। बिहार को नहीं छोड़ना चाहिए। बिहार को तेजस्वी छोड़ रहे हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांझी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को युवराज बताया था और कहा था कि तीनों समय आने पर हनीमून मनाने चले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed