नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में सोने चांदी के भावों में गिरावट आई है। आजगुरूवार को सोना 714 रुपये गिरकर 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी का वायदा बाजार में तेजी का रुख देखा गया था। चांदी 123 रुपये की तेजी के साथ 69,540 रुपये पर कारोबार करती हुई देखी गई।