4 या 22 दिन… कब बनने वाले हैं विराट कोहली पापा
मुम्बई। जनवरी माह शुरू होते ही सबकी निगाहें विराट और उनकी पत्नी अनुष्का पर टिकी हैं….. सब कयास लगा रहे हैं कि आखिर वह कौन सा दिन होगा जिस दिन विराट पापा बन जाएंगे। विराट भी कम नहीं हैं…. उनके द्वारा सोषल मीडिया पर डाली गयी एक तस्वीर से उनके चाहने वाले यह कयास लगाने में जुट गए हैं कि विराट 4 दिन बाद या फिर 22 दिन बाद पापा बन जाएंगे। आप भी जान लीजिए कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है।
टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए हैं. कोहली और अनुष्का शर्मा इसी महीने माता पिता बनने वाले हैं. कप्तान ने मंगलवार को जिम की एक तस्वीर शेयर किए। जिस पर फैंस ने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया. दरअसल कोहली ने जिम में विक्ट्री साइन दिखाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की, जिस पर कैप्शन में उन्होंने विक्ट्री साइन के साथ स्माइल इमोजी भी शेयर किया. जिस पर फैंस ने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया. उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने अजीब कमेंट करना शुरू कर दिया।
एक फैन ने कहा कि उनकी चार उंगली का मतलब है कि चार दिन बाकी हैं. वहीं एक फैन ने लिखा कि उन्होंने दो विक्ट्री साइन दिखाया है, इसकी मतलब 22 जनवरी को नन्हा मेहमान दुनिया में आ रहा है. एक फैन ने लिख कि वो 22 की तरफ संकेत कर रहे हैं. बेबी 22 दिनों बाद आ रहा है. यानी वो इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे. एक फैन ने लिख कि वो 22 की तरफ संकेत कर रहे हैं. बेबी 22 दिनों बाद आ रहा है. यानी वो इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे।