December 23, 2024

कल नये अवतार में होगा लॉन्च MG Hector, जानिए इसके आकर्षक फीचर्स

0
index

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में MG Motors इस साल की शुरुआत अपने लोकप्रिय एसयूवी MG Hector के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर करने जा रही है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। अब खबर है कि कंपनी इस एसयूवी को आगामी 7 जनवरी को बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।

  बता दें कि, MG Hector को कंपनी ने साल 2019 में पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जब से इसे बाजार में उतारा गया है तब से यह अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक रही है। इससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में भी इजाफा किया था। कंपनी ने इसे देश की पहली इंटरनेट कार के तौर पर पेश किया था।

जहां तक MG Hector के फेसलिफ्ट मॉडल में बदलाव की बात है तो कंपनी इसमें नए फ्रंट ग्रिल के साथ ही नए एलॉय व्हील और फ्रैश इंटीरियर का प्रयोग करेगी। इसके अलावां इंजन विकल्प में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। यह पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।

  नए फीचर्स के तौर पर MG Hector में वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.4 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और i-Smart कनेक्टेड सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है। इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है। वहीं डीजल वजर्न में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed