कानों में ईयरफोन लगा सुन रहा था गाने, अचानक गिरा आसमानी बिजली…. मौके पर युवक की मौत
नोयडा। अक्सर हम गाने प्रेमियों को कानो में हेडफोन लगाए देखते हैं लेकिन इस शख्स को ईयरफोन लगाना भरी पड़ गया। दरअसल। जेवर में रविवार देर शाम बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक खेत में घूमने के लिए गया था। देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा था। युवक के कानों में जला हुआ ईयर फोन लगा था। जबकि चेहरा और बाल भी झुलसे हुए थे। परिजनों और पड़ोसियों ने बिजली गिरने से उसकी मौत की आशंका जताई है। उनका दावा है कि ईयर फोन लगाने से बिजली आकर्षित हुई।
वहीं डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि ईयरफोन लगाने से बिजली के आकर्षित होने की बात तथ्यहीन है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारण का खुलासा होने की बात कही है।पुलिस के मुताबिक मोहल्ला रावतिया निवासी गौतम भारती पुत्र राजकुमार रविवार शाम को खेत में घूमने की बात कहकर घर से निकला था। रात को नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सुबह गौतम का शव छातंगा गांव की ओर खेत में पड़ा था। उसके कानों में ईयरफोन लगा था। जिसमें जला हुआ था। इयरफोन जेब में पड़े मोबाइल से जुड़ा था। उसका मोबाइल बंद था। परिजन बिजली गिरने से ईयरफोन के ब्लास्ट होने की बात कह रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक रविवार देर शाम को खेतों की ओर बिजली गिरी थी।