December 24, 2024

पुलिस की अनूठी पहल: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सायकल पेट्रोलिंग कर ग्रामवासियों को दिए नई सौगात, सायबर अपराध व अन्य अपराध से संबंधित दी गयी जानकारी

0
IMG-20210104-WA0074

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा हमराह स्टाफ के थाना कोमखान के नक्सल प्रभावित टुहलू चैकी क्षेत्र में सोमवार को सायकल पेट्रोलिंग नक्सल गस्त कर सर्चिंग किया। वही दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम मातरबाहरा पहुंचकर पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा स्वीकृत रंग मंच निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

जहां हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामवासियों को पुलिस अधीक्षक व स्टाफ द्वारा सायबर क्राईम,ऑनलाईन ठगी,एटीएम फ्राड,युपीआई पिन ठगी,ओटीपी,पासवर्ड आदि का उपयोग कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जनता के साथ ठगी किये जाने के संबंध में जानकारी देते हुये ग्रामवासियों को पुलिस मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं गांव को नशा मुक्त करने, समस्त नशा संबंधी व्यसनों से दूर रहने की समझाईस दी गयी।

ग्राम में नक्सल गतिविधियां होने पर तत्काल जानकारी देकर नक्सल उन्मूलन में सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों को व साल एवं बच्चों को पढाई हेतु प्रोत्साहित करते हुये उन्हे कापी,पेन,बिस्टिक,चॉकलेट वितरण किया गया, जहां ग्राम सरपंच बिन्दा ठाकुर एवं अन्य ग्रामवासियों के द्वारा गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव संबंधी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधीश महासमुंद तथा जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को गांव के समस्याओं को अवगत कराने एवं समस्या के निदान हेतु हर संभव प्रयास की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed