क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के नाम पर अवैध वसूली के एवज में दर्ज कराई शिकायत
सूरजपुर/लटोरी। ठंडी का सत्र चालू होते ही कई क्षेत्रों कई जिलों और कई संभागों में छोटी मोटी प्रतियोगिता का आरंभ किया गया है जिसमें ग्रामीण स्तरीय जिला स्तरीय वही संभाग स्तरीय के खिलाड़ी अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं वही सूरजपुर जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत राजकिशोर नगर में भी टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया है जिसमें आसपास के क्षेत्र के अनेकों टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रही है इस प्रतियोगिता में नगर पंचायत जरही के बांध पारा के टीम के द्वारा भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया है।
जो पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए ग्राम पंचायत राज किशोर नगर सिरकी में गई टीम को 2:00 बजे मैच खेलने का समय दिया गया था लेकिन कमेटी के द्वारा उन्हें 4:30 पर मैदान पर उतारा गया जिसमें कमेटी की टीम खुद उनके साथ मैच खेल रही थी जो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया वही दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी के लिए जरही बांध पारा के टीम को उतरना था लेकिन टीम के सदस्यों ने कमेटी टीम से अपील की कि काफी अंधेरा हो गया है, हम इस मैच को आगे नहीं बढ़ा सकते नहीं खेल सकते लेकिन कमेटी के सदस्यों ने इस मैच को रद्द करने से इंकार कर दिया जिससे जरही बांध पारा की टीम ने ना खेलते हुए इस मैच को दोबारा करने का आह्वान किया लेकिन कमेटी की सदस्य उन्हें दोबारा मैच ना कराने का निर्णय लिया और कमेटी के द्वारा बांध पारा के टीम को बोला गया कि तुम लोग जो करना है करो अब हम दोबारा तुम लोग का मैच नहीं करवाएंगे।
जरही बांध पारा के टीम ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत राजकिशोर नगर सिरकी में टी-10 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रवेश शुल्क ₹2000 और फाइनल मैच में विजेता टीम को 20,000 और उपविजेता टीम को ₹10000 दिया जाएगा जहां कमेटी के द्वारा कुछ टीमों को बुलाकर उन टीमों के साथ खुद कमेटी टीम अधिकतर मैच खेल रही है।
कमेटी टीम खुद हर मैच को खेल कर सामने वाली टीम को बेवकूफ बनाकर कमाई का जरिया बना रही है जो सही नहीं है। जरही बांध पारा के खिलाड़ियों ने लिखित आवेदन लटोरी चौकी प्रभारी को देखकर इस प्रतियोगिता में हो रहे धांधली बाजी का जांच कर उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया है।