राजधानी के अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाला कुख्यात चोर गिरफ्तार, शराब पीने के लिए वारदात को देता था अंजाम
रायपुर। रायपुर शहर के अलग-अलग जगहों से दो चक्का वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्ततर कर लिया है। बता दें, आरोपी मास्टर चाबी का प्रयोग करके दोपहिया वाहनों की चोरी करता था। अब तक 10 से आशिक वाहनो पर हाथ साफ कर चुका हैं।
आरोपी का नाम लक्ष्मण बारले हैं। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ मे पीटीए चला की नशे की लत एवं अन्य महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 एक्टिवा, 02 प्लेजर, 01 मेस्ट्रो एवं 1 होण्डा मोटर सायकल बरामद कर लिया हैं।