नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्यवाही जारी, सीएफ कैम्प अटैक में शामिल नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर। वनांचल क्षेत्रों में जहां नक्सली बेहद सक्रिय हो रहे हैं वहीं उन पर लगाम कसने के लिए सुरक्षाबलों की विशेष अभियान लगातार जारी है इसी बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
बता दें मामला थाना मिरतुर का हैं जहाँ चेरली सीएफ कैंप अटैक में शामिल DAKMS अध्यक्ष सोमलू कश्यप उर्फ हेमला सोमलू को गिरफ्तार ने गिरफ्तार कर लिया हैं। यह नक्सली हत्त्या ,लूट पाट समेत कई बड़ी घटना में भी शामिल था।