December 23, 2024

थिएटर मालिको ने की सलमान से की अपील…धंधा चौपट पड़ा है

0
index

मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे की रिलीज से पहले थिएटर मालिकों ने सलमान से एक भावनात्मक अपील कर डाली है….. उनका कहना है कि कोरोना ने  धंधा चैपट कर दिया है..अब सारी आशाएं आपकी फिल्म राधे पर टिकी हैं….. प्लीज इस फिल्म को ओटीटी नहीं बल्कि थिएटर में ही रिलीज करवाना………सुपरस्टार सलमान खान की सोशल मीडिया फॉलोइंग कमाल की है।

सिर्फ इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब साढ़े तीन करोड़ लोग फॉलो करते हैं. उनके नाम से ढेरों फैन पेज भी बने हुए हैं जिन पर सलमान खान से जुड़ी चीजें शेयर की जाती हैं. बीते दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे के बारे में एक खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही

खबर ये थी कि उनकी फिल्म राधे को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.खबर के मुताबिक कोविड के चलते पहले ही काफी लेट हो चुकी फिल्म राधे को प्रॉफिट के लिहाज से मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं. वजह ये कि भले ही सिनेमाघर खुल चुके हैं लेकिन लोग पहले की तरह थिएटर्स में पहुंच नहीं रहे हैं. अब भी थिएटर्स में कई पाबंदियां लगी हुई हैं और यही वजह है कि फैन्स ओटीटी के जरिए या तो स्मार्ट टीवी या फिर फोन पर ही फिल्में एन्जॉय कर रहे हैं.तो क्या राधे वाकई थिएटर्स में रिलीज होगी? मुमकिन है कि ऐसा नहीं होगा. वजह ये, कि एग्जिबिटर्स ने दबंग खान को पर्सनल लेटर्स लिखकर उनसे ये अपील की है कि वह राधे को थिएटर्स में ही रिलीज करें, न कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर. शायद ऐसा करने से उनका मंदा पड़ा धंधा एक बार फिर से पहले की तरह हो जाएगा. फिल्म राधे में सलमान खान रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ के साथ नजर आने वाले हैं.राधे का पोस्टर तो काफी पहले रिलीज किया जा चुका है लेकिन इसका ट्रेलर और टीजर आना अभी बाकी है. इसके अलावा सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली पर भी काम कर रहे हैं जो कि 2021 की ईद पर रिलीज होनी थी. इस सबके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम से सलमान और आयुष शर्मा का फस्र्ट लुक भी बीते दिनों रिलीज किया जा चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed