मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक… मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर के तुलसीपुर के रेल्वे फाटक के पहले सालो से बहु प्रतिष्ठित मधू मेडिकल दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
पूरा मामला
आज रात दवाई दुकान का मालिक गंजाधर सिह ठाकुर नीचे दुकान मधू मेडिकल पर था तभी अचानक ऊपर दवाई के थोक दुकान से निकलने वाली धूआ दिखाई दी जिसके बाद आनन-फानन मे दुकान मालिक ऊपर जाकर देखा तो आग की लपटे दुकान मे लग गई है जिस पर किसी तरह नल से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की पर आग नही बुझ पाया।
वही सूचना पर नगर निगम के फायर बिग्रेड की गाडी पहुची और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक 3 से 4 लाख का समान को आग की लपेट जला चूकी थी यह जानकारी दुकान मालिक गजाधर सिह ने बताई है वही आग की खबर से आस पास मे अफरा तफरी का महौल बना रहा।