VIDEO: वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, 736 किलो लोध छिलका जब्त… एक आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभ्यारण्य वन अमले को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। वन विभाग की टीम को वन परिक्षेत्र बलरामपुर के कंडा गांव से देर रात लगभग 1 बजे एक पिकप वाहन (क्रमांक JH 03 W 9659) से 736 किलो लोध छिलका बरामद किया।
पूरा मामला:
वन विभाग ने बताया उनको मुखबिर से सूचना मिली की पिक अप वाहन में कुछ वन सामग्री का परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना आगे के अधिकारियों को दी गई सूचना पर उप निदेशक एलिफेंट रिज़र्व अम्बिकापुर प्रभाकर खलखो के निर्देश पर अधीक्षक सेमरसोत वी. भी केरकेट्टा के मार्गदर्शन में रेंजर जागेश्वर पैंकरा के द्वारा अपने दल बल सहित मौके के लिए रवाना हुए। जहां सेमरसोत से कंडा मार्ग पर गस्त करते हुए पिकप की जांच की गई जिसमें 736 किलो लोध छाल बोरे में भरा हुआ पाया गया। आरोपी रूप नारायण यादव पिता मनी यादव उम्र 35 वर्ष ने स्वीकार किया कि वाह लोध की छाल को लेकर बिक्री करने जा रहा था।
जिस पर वन विभाग ने आरोपी को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी के पास से एक नग मोटरसाइकिल एक पिक अप वाहन को भी जप्त किया है। जिस पर वन विभाग के द्वारा राजसात की कार्यवाही की जा रही है।अधीक्षक वी.भी केरकेट्टा ने बताया कि जहां पूरा देश नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी लोध की छाल को लेकर बेचने की फिराक में था लेकिन वन अमले की सक्रियता से वह इसमें सफल नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि आज छाल प्रतिबंधित है प्रतिबंधित होने की वजह से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।फिलहाल मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 एवम वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16522/05 दिनांक 01.01.2021 दर्ज कर आरोपी से पूछ ताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में विजय तिवारी, तोबियस पन्ना, नीरज मिश्रा,समलु एक्का,सुरेन्द्र कुमार,कृष्णा रवि, राजेश राम, शिवप्रसाद यादव ,सालदेव, देवनाथ सहित वन अमला सक्रीय रहा।
बाइट : वी.भी.केरकेट्टा (अधीक्षक, सेमरसोत अभ्यारण)