वन विभाग ने कौहा और साजा के अवैध परिवहन में लगी गाड़ियों को किया जब्त
रायपुर। वन विभाग खरोरा तिल्दा सर्कल ने कौहा और साजा के अवैध परिवहन वाली गाड़ियों को जब्त किया हैं। डीएफओ विशवेश झा के निर्देशन पर वन विभाग की विशेष टीम गठित कर डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी नेतृत्व में लगातार लकड़ी के अवैध परिवहन करने वाली गाड़ियों को जब्त कर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया बताया कि आज रात पेट्रोलिंग के दौरान खरोरा तिल्दा सर्कल के चेक पॉइंट पर कौहा और साजा लकड़ी के अवैध परिवहन करने की सुचना मिली जिसपर दीपक तिवारी व वन विभाग की टीम अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन में लगे दो ट्रैक्टर को जप्त कर लिया हैं।
बता दें, आकलन लगभग 3 से 4 घन मीटर है। इसी प्रकार कल 30 दिसंबर को भी रात में पेट्रोलिंग के दौरान एक वाहन को जप्त किया गया था जिसमें साजा लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। दीपक तिवारी (डिप्टी रेंजर तिल्दा) ने बताया कि लगातार सघन अभियान चलाकर खरोरा-तिल्दा क्षेत्र में अवैध लकड़ी के कारोबार में लिप्त लोगों गाड़ियों को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।