Breaking: अज्ञात महिला के शव की हुई पहचान, चिंगरापगार जंगल मे मिला था शव… सोशल मीडिया के माध्यम से मिला सहयोग
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन स्थल चिंगरापगार (ग्राम बारुका) के जंगल में दिनाँक 30.12.2020 को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद द्वारा मर्ग कायमी उपरांत अपराध कायम किया गया।
इसी कड़ी मे पुलिस अधीक्षक जिला गरियाबंद के द्वारा मृतिका के पहचान तथा वारिसानो के पता तलाश हेतु थाना प्रभारी वेदवती दरियो को निर्देशित किया गया था जिसके उपरांत आस पास के सरहदी जिला तथा सरहदी थानों में सूचना भेजी गई थी।
सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया गया था जिसके उपरांत ग्राम बलोदी थाना मगरलोड जिला धमतरी निवासी ईश्वर साहू के द्वारा अपनी पत्नी के रूप में पहचान किया गया जिसके बाद मृतिका के शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।