किसान आंदोलन: सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए लगे पांच फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट
नई दिल्ली। एक महीने से अधिक वक्त से सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में डटे किसान भी अब अपने परिजनों से बातचीत कर सकेंगे। विडियो कॉल के जरिये बुजुर्ग मां बाप को देख सकेंगे तो परिवार के अन्य सदस्यों से भी अपनी बातें साझा कर सकेंगे। खराब कनेक्टिविटी की समस्या अब दूर हो गई, क्योंकि सेवादार अरविंद केजरीवाल ने किसानों से किए, वादा को पूरा कर दिखाया। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा की मौजूदगी में किसानों की सुविधा के लिए सिंघु बॉर्डर पर पांच फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगवाए। खराब कनेक्टिविटी की शिकायत पर एक दिन पहले केजरीवाल ने किसानों को फ्री वाईफाई की सुविधा देने का एलान किया था। चड्ढा ने बताया कि किसानों की शिकायत के आधार पर कमजोर नेटवर्क वाले जगहों की पहचान के बाद वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की शुरुआत की गई।