VIDEO: जिंदल पावर प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत वहीं दो गंभीर रूप से घायल
रायगढ़। जिले के तमनार स्थित जिंदल पॉवर प्लांट में एक बड़ा हादसा हुआ है। स्लैब गिरने से जंहा एक मजदूर की मौत हो गई है,तो वही दो मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए है।मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी होने की आशंका है,जिसके मद्देनजर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा गया है।
हादसा कल शाम 4बजे घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि जेपीएल के एमडब्लू प्लांट में रोजाना की तरह आधा दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।इसी दौरान एकाएक एक बड़ा स्लैब ढहने से मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है।हालांकि हादसे के बाद मौके पर तमनार पुलिस जांच कर रही है। इधर मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है,जिसको देखते हुए स्लैब को हटाने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसके बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जिंदल प्रबंधन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ साथ पुलिस भी पूरी जानकारी देने बच रही है।।