इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर हाथ साफ करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, महज 15 मिनट में वारदात को देते थे अंजाम
धमतरी। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर दबिश देकर मोबाइल लैपटॉप इत्यादि की चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है बता दें यह आरोपी इतने शातिर हैं कि महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम दे देते थे।
पूरा मामला
धमतरी में 20 दिसम्बर को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित विकास मोबाइल दुकान से 136 नग मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान की 19,48,000 रुपये की चोरी मामले में धमतरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 9 में से 7 आरोपी धर दबोचे गए जिनके कब्जे से 7 मोबाइल बरामद किया गया।
दअरसल बिहार के मोतिहारी जिला के घोड़ासहन चादर गैंग एवं शटर कटवा गैंग के नाम से मशहूर है। यह गैंग पूरे देश में घूम घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। हाल ही में धमतरी के विकास मोबाइल में चोरी की घटना हुई थी। थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था ।दुकान के शटर को काटकर और मोड़ कर सुबह चोरी की गई थी। भगवती लाज में लगे सीसीटीवी फुटेज में 9 सदस्य स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात के तरीके से बाहरी गैंग की आशंका हुई ।जिले के सभी होटल ढाबा लाज 200 किलोमीटर के सभी जगहों पर सघन स्क्रीनिंग कराई गई जिसमें कोंडागांव से पहला आरोपियों के संबंध में क्लू मिला। तकनीकी टीम के द्वारा आरोपियों के संबंध में साक्ष्य कड़ियों को जोड़ा गया। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्गदर्शन में जांच टीम गठित की गई और इस पर ₹10000 इनाम भी रखा गया।
सभी आरोपियों को पूछताछ में कई चौंकाने वाले मिले गठित टीम की दिन रात मेहनत का नतीजा रहा कि आज नौ में से सात आरोपी धर दबोचे गए। मोबाइल और लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक समान के दुकानों में चोरी करने वाले घोड़ासहन मोतिहारी के शातीर गैंग के 7 सदस्यों को पकड़ा गया ।आरोपी घोड़ासहन, मोतिहारी, बिहार के चादर गैंग/ शटर कटवा गैंग के सदस्य है