VIDEO: छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के 408 सचिवों ने ‘काम बंद कलम बंद’ कर किया हड़ताल
संवाददाता: सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के बैनर तले प्रदेश के आवाहन पर 26 दिसंबर 2020 से जिले के 408 सचिव काम बंद कलम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं। बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग परीक्षा अवधि के पश्चात शासकीय करण की मांग को लेकर को लेकर सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
बलरामपुर जिले में सचिव संघ के हड़ताल पर चले जाने से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं पर भी असर पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में को पंचायत सचिव के द्वारा जमीनी स्तर से जुड़कर काम किया जाता है। लेकिन इनकी हड़ताल पर चले जाने की वजह से कई कार्यों में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं पंचायत सचिव संघ के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह एवं जिला सचिव राघवेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह अपनी आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब लंबे समय से सचिव के पद पर कार्यरत है हमारे साथ हुई नियुक्तियां का शासकीय करण कर दिया गया लेकिन हमें अभी तक शासकीय नहीं किया गया है।
कहीं ना कहीं हमारे साथ अन्याय हो रहा है हम अपनी मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में बलरामपुर पंचायत सचिव संघ के विकासखंड बलरामपुर के अध्यक्ष उत्तम शामदार उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता, उदय यादव एवं विकासखंड के सचिव दिलीप गुप्ता, रोशन गुप्ता, हरौद कश्यप, विष्णुपद मंडल, नरेंद्र लकड़ा,विश्वनाथ सिंह, दीपक बाउल, हीरा रजक हीरालाल ओम प्रकाश सहित विकासखंड के समस्त सचिव आंदोलन पर है।