पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी: 2020 के अंत और 2021 के प्रारंभ में बढ़ते भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
संवाददाता: इमाम हसन
सूरजपुर। वर्ष 2020 की विदाई और 2021 के आगमन की तैयारी को लेकर पर्यटक स्थलों पर विशेष इंतजाम किये गये है। बता दें, सूरजपुर के सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है।
साल के अंत और नये साल के प्रारंभ में पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ती है, अभी से ही लोग अब पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर घूमने के लिए जाने लगे हैं। इसे देखते हुए सूरजपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है।
सूरजपुर के एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने सभी इलाकों में मौजूद पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है सभी पार्कों, डैम, पर्यटन स्थलों के इर्द-गिर्द होम गार्ड के रेस्क्यू फोर्स की भी मदद ली जाएगी व पुलिस पेट्रोलिंग टीम व पुलिस के जवान भी फॉर्मल ड्रेस में मौजूद रहेंगे जिससे कोई अनहोनी ना हो वहीं एडिशनल एस पी ने लोगों से अपील की है कि डेंजर जोन में कोई सेल्फी ना लें। ज़िले के रकसकंडा, सारासोर, कुमली फॉल, झंखा, लफरी सहित कई पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. प्रमुख जगहों पर सुरक्षा के इंतजाम करने निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा सूरजपुर में कई पिकनिक स्पॉट चिह्नित हैं, जबकि कई स्थलों को लोग खुद पिकनिक स्पॉट बना लेते हैं।
बहरहाल पुलिस के चिह्नित जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के दावों के बीच जो स्थान चिह्नित नहीं किए गए हैं, वहां पुलिस की पहुंच नहीं होती है. ऐसे में बदमाश वहां सक्रिय रहते हैं. पुलिस की सुरक्षा के बावजूद घूमने गए लोगों के लिए सतर्कता और सावधानी जरूरी है। सुनसान जगहों पर छेड़छाड़, अगवा करना, दुष्कर्म सहित कई मामले हाल के दिनों में सामने आए हैं.वहां शाम ढ़लने के बाद मीटिंग, डेटिंग या रुके रहना खतरनाक हो सकता है। चूंकि इन जगहों पर बदमाश सक्रिय होते हैं ऐसे में पर्यटकों को सचेत रहने की जरूरत है।
बाईट – 01 हरिश राठौर (एडिशनल एस पी सूरजपुर)