घर के कमरे में मिली लड़की की शव मामले में पुलिस को मिली सफलता: मृतका का मंगेतर ही निकला कातिल… पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर आरोपी को धर दबोचा
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। बीते दिन गरियाबंद में घर के कमरे में मिली लड़की की शव मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दे लड़की का मंगेतर ही उसका कातिल निकला। पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले को सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने तत्काल टीम गठित कर विवेचना में लिया एक दिन पूर्व मिली लड़की की लाश में मंगेतर ही कातिल निकला। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद ज़िले के देवभोग थाना अंतर्गत एक दिन पूर्व युवती की लाश मिलने से देवभोग पुलिस द्वारा अज्ञात क़ातिल के ख़िलाफ़ जुर्म दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया था।
वही 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए देवभोग पुलिस द्वारा शंका के आधार पे मृतका के मंगेतर चंद्रकुमार नागेश को पूछताछ के लिए लिया गया जिसमें थोड़ी कड़ाई करते ही मृतका के मंगेतर ने का हत्या करने की बात स्वीकारते हुए घटना का विवरण पुलिस विभाग में दिया। इस घटना पर पुलिस विभाग द्वारा धारा 302 क़ायम करते हुए गिरफ़्तार कर जेल भेजने की तैयारी में है