December 23, 2024

नोरा फतेही ने खरीदी नई BMW 5 Series लग्जरी कार, फीचर्स जानकार हो जाएंगे हैरान

0
index

मुंबई। नोरा फतेही ने इस साल के खत्म होने के दौरान एक शानदार सवारी खरीदी है। नोरा फतेही ने अपने गैराज में एक और शानदार कार को शामिल किया है। इस बार नोरा BMW की लग्जरी सिडान कार 5 Series को खरीदा है। मुंबई बेस्ड BMW के एक डीलर ने इस कार को नोरा को डिलीवर किया है। बता दें कि, नोरा को लग्जरी कारों का खासा शौक है और इससे पहले उनके पास Mercedes-Benz की लग्जरी सिडान कार CLA 220d भी मौजूद है।

यह दोनों ही कारें स्पोर्टी और लग्जरी हैं। नोरा की इस नई BMW 5 Series की कीमत 55.40 लाख रुपये से लेकर 68.39 लाख रुपये के बीच है। हालांकि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि नोरा ने इस कार का कौन सा वैरिएंट खरीदा है।BMW 5 Series अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन टर्बो पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 249 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिक-अप के मामले में भी यह कार बेहद शानदार है।

यह कार महज 5.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसका डीजल वर्जन दो अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 520d और 530d M Sport शामिल हैं। इसके 520d वैरिएंट में कंपनी  ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 187 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावां  530d वैरिएंट में कंपनी ने बड़े 3.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 261 bhp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इन तीनों वैरिएंट में 6 स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

BMW 5 Series अपने शानदार लुक के साथ ही आकर्षक फीचर्स के लिए भी मशहूर है। इसके इंटीरियर को कंपनी ने स्पोर्टी बनाया है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और Harman Kardon के 16 बेहतरीन स्पीकर्स के साथ फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बीएंट लाइटिंग, गेस्चर कंट्रोल, एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed