Breaking: नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चमेट में आया जवान, स्थिति गंभीर… घायल जवान को जिला अस्पताल में किया जा रहा शिफ्ट
संवाददाता – संतोष कुमार
बीजापुर। माओवादियों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया हैं। आज सुबह बुर्जी व पुसनार के बीच निर्माणाधीन सड़क कार्य मे सुरक्षा प्रदान करने जा रही पुलिस पार्टी को नक्सलियों द्वारा लगाया हुआ सीरियल आईईडी बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर से पुसनार के बीच निर्माणधीन सड़क पर सीरियल बम, पुसनार के करीब से 5-5 किलो के दो आईईडी नक्सलियों ने बिछा रखे थे इसी दौरान प्रेसर बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया हैं। बता दें, घायल जवान का नाम रितेश पटेल हैं। घायल जवान को उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय लाया जा रहा हैं। । पुसनार के पास और दो और बम समेत अब तक 5 बम बरामद हो चुके है।