EXLUSIVE VIDEO: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक इरादे को किया नाकाम, नुकसान पहुंचाने के के इरादे से लगाए गए आईईडी बम बरामद… जवानो ने किया निष्क्रिय
संवाददाता : संतोष कुमार
बीजापुर। जिले में चल रहे विकास कार्यां के तहत् बासागुडा थाना क्षेत्र के तर्रेम से सिलगेर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए थाना बासागुड़ा से जिला बल, डीआरजी, तर्रेम से केरिपु , छसबल का संयुक्त बल निकली थी ।
सड़क सुरक्षा में निकली सुरक्षा बलों के द्वारा तर्रेम से सिलगेर के मध्य पटेलपारा के पास से रोड से 50 मीटर अंदर माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के उद्देश्य से 5 किग्रा का आईईडी लगाया गया था। इसे सुरक्षा बलों के जवानों ने बरामद किया। बीडीएस टीम ने मौके पर बम को निष्क्रिय किया।