विधानसभा सत्र ब्रेकिंग: सदन में विपक्ष का हंगामा, 5 मिनट के लिये कार्यवाही स्थगित
रायपुर।विधानसभा के शीतकालीन सत्र के 5 वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई हैं। आसंदी ने पूर्व विधायक झितरुराम बघेल के निधन के निधन का किया उल्लेख। प्रश्न काल में सदस्य मोहन मरकाम के तेवर ने सत्ता पक्ष को थोड़ा परेशान किया है। मसला तारांकित प्रश्न के दो पृथक जवाब का था। सदस्य मोहन मरकाम का प्रश्न मंडल संयोजक पद से जूड़ा था।
मोहन मरकाम ने पूछा कि,मंडल संयोजक पर विभागीय भर्ती हेतु चयन के लिए क्या नियम निर्देश प्रचलन में थे, उक्त अवधि में क्या भर्ती प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किया गया। इस से संबंधित दो प्रश्न लगे थे, इस पर आए जवाब ने विरोधाभास स्थिति ला दी। एक जवाब में बताया गया कि कोई संशोधन नहीं है, जबकि दूसरे जवाब में बताया गया संशोधन है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, 5 मिनट के लिये कार्यवाही स्थगित। विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने प्रश्नकाल में प्रेमसाय सिंह टेकाम से पूछा सवाल, विद्यमितान को क्या अतिथि शिक्षक के रूप में कितने लोग रखा है। प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया जवाब अतिथि शिक्षक के रूप में काम करने का आदेश जारी किया गया है नियुक्ति की गई है 14500 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जारी हैं।