राजनांदगांव में कोरोना का दस्तक, 215 नये पाँजिटिव मरीज मिले
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले मे लगातार बरसा रहे है अपना कहर।आज फिर मिले 215 नये पाँजिटिव मरीज। जिसमे नगर निगम क्षेत्र मे 118 कोरोनो मरीज मिले। वही अंबागढ चौकी – 05 , छुईखदान – 06 ,छुरिया – 02डोंगरगांव – 15 , डोंगरगढ़ – 03 ,खैरागढ – 05 , मानपुर – 17 , मोहला – 04 , राजनांदगांव ग्रामीण – 31 , अन्य – 09
आपको बता दे कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाँ मिथलेश चौधरी ने कहा कि आज तक कुल.कोरोनो पाँजिटिव मरीज की संख्या – 4221 मिले साथ ही आज तक स्वस्थ्य होकर कुल डिस्चार्ज की संख्या – 2038 है । फिलहाल अभी तक कुल एक्टीव मरीजो की संख्या – 2144 है। राजनांदगांव में अब तक कोरोनो से मौत की संख्या – 39 हुई है ।