चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने महज तीन घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। प्रदेश में बढ़ते अपराधो के मद्देनजर पुलिस इन डीनो एक्टिव मोड में हैं। ताजा मामला गरियाबंद का हैं जहां दुकान से वेल्डिंग करने में उपयोग होने वाले सामान की चोरी करने वाले आरोपी को सिटीकोतवाली पुलिस द्वारा तीन घण्टे में गिरफ्तार कर आरोपो को जेल भेजा गया।
पूरा मामला:
ग्राम मजरकट्टा मुख्य मार्ग स्थित साई एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक कोमल साहू ने अपने दुकान से वेल्डिंग करने में उपयोग होने वाले सामान की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जैस्पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी शिवचरण यादव को उनके मजरकट्टा स्थित मकान से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमे आरोपी ने जुर्म स्वीकारा इसके पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।