मिनी स्टेडियम में 30 दिसम्बर को आयोजित होगा लोन मेला, लाने होंगे ये आवश्यक दस्तावेज
संवाददाता : संतोष कुमार
बीजापुर। ‘‘मनवा’’ बीजापुर के अंतर्गत अभिनव पहल
बीजापुर – कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में बीजापुर जिले के सभी नागरिकों के लिए मिनी स्टेडियम में 30 दिसम्बर दिन बुधवार को लोन मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्यतः होम लोन, शिक्षा ऋण, मुद्रा लोन संबंधी ऋण स्वीकृत किये जा सकेंगे।
ऋण हेतु इच्छुक नागरिक किसी भी बैंक से ऋण के लिये आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में मुख्यतः पैनकार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, दो पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, इनके अतिरिक्त शिक्षा ऋण के लिए एडमिशन लेटर सहित अन्य दस्तावेज लेकर विभिन्न बैंकों द्वारा बनाये गये काउंटर में जमा किया जा सकता है।
वहां उपस्थित होकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उक्त लोन मेला में संबंधित विभाग के अधिकारी एवं बैंक अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लोन मेला का कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।