VIDEO: राजधानी पुलिस एक्शन मोड़ में, SSP के निर्देश पर रायपुर के इन कॉलोनियों में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है लगातार सघन चेकिंग कर संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है।
इसी कड़ी में देर रात पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर जिला के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों में स्थित आउटर कॉलोनियों व सूनसान स्थानों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, नशा करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा भाठागांव स्थित बी एस यू पी कॉलोनी पहुँच कर चेकिंग टीम का औचक निरीक्षण किया तथा टीम के सदस्यों को चेकिंग संबंधी अन्य कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं भी बी एस यू पी कॉलोनी में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग करने के साथ ही कॉलोनी वासियों को बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही गांजा, नशीली टेबलेट जैसे अन्य नशा का काला कारोबार करने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की भी जानकारी पुलिस को देने की समझाईस दी गयी।
उपस्थित नगर पुलिस अधीक्षको को बी एस यू पी कॉलोनी, आर डी ए कॉलोनी सहित अंदरूनी/आउटर के कॉलोनियों में रायपुर पुलिस के अधिकारियों के मोबाइल नंबर सहित थानो के नंबरो का बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए ताकि कॉलोनीवासी आसानी से पुलिस से सीधा संपर्क कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे सके।